अयोध्या, जून 4 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के अस्पतालों पर हो रही कार्रवाई के विरोध में आईएमए उतर आया है। अली अस्पताल को 24 घंटे में खोलने व निरीक्षण तथा जांचों के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने की मांग आईएमए ने की है। बुधवार को 12 बजे तक मांगे न माने जाने पर दो दिन की हड़ताल पर जाने की बात आईएमए ने कही है। इसको लेकर एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौपा गया है। सिविल लाइन स्थित एक होटल में आईएमए के अध्यक्ष डा. आरके बनौधा ने अपना पक्ष रखा। डा. बनौधा ने प्रशासन को दिए अपने पत्र में कहा है कि आईएमए के कई सदस्य वर्तमान में सीएमओ व सम्बंधित प्रशासनिक कर्मचारियों के अनुचित दबाव व उत्पीड़न का सामना कर रहे है। लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. मेराज अहमद खान एबीबीएस, एमएस के द्वारा संचालित रुदौली के अली अस्पताल के आपरेशन थिएटर को बंद कर दिया गया है। यह बिना किसी...