फरीदाबाद, अप्रैल 14 -- फरीदाबाद। बल्लभगढ़ के सेक्टर-तीन स्थित सामुदायिक केंद्र में रविवार को हुई हरियाणा राज्यस्तरीय ओपन डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में स्मार्ट सिटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पलवल के रहने वाले पावर लिफ्ट इवेंट में अभिषेक यादव ने पहले और डबुआ कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। सेक्टर-दो में रहने वाली अली अब्बास ने डेड लिफ्ट स्वर्ण पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता इंडियन डेडलिफ्ट फेडरेशन ने कराई थी। इसमें हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, बिहार के 200 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता इंडियन डेडलिफ्ट फेडरेशन के राज्य प्रमुख राहुल गुप्ता और उनकी पत्नी सीए वंदना बेदी ने कराई। प्रतियोगिता में पदक जीतने पर पहलवानों के परिवारों में खुशी की लहर है। राहुल ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व जिम ...