संभल, मार्च 1 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसी टू की कक्षा 8 की छात्रा अलीशा व छात्र अमान मेंहदी ने छठा और 23वां स्थान प्राप्त किया है। जिसपर प्रधानाध्यापिका निगहत जैदी ने उन्हें बधाई देते कहा कि बच्चों ने सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। आखिरकार बच्चों की मेहनत रंग ले आई। उन्होंने कहा कि नये सत्र से दोनों बच्चों को चार साल तक हर महीने एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...