जमशेदपुर, दिसम्बर 10 -- झारखंड सरकार ने अलीम-फ़ाज़िल डिग्रीधारक विद्यार्थियों को सरकारी नौकरियों में अवसर देने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। इस फैसले के बाद राज्य के हजारों विद्यार्थियों के लिए रोजगार का नया द्वार खुल गया है।राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अलीम-फ़ाज़िल विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी में नियुक्ति का रास्ता अब पूरी तरह साफ़ हो गया है। यह कदम शिक्षा और प्रतिभा को समान अवसर देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का यह निर्णय सामाजिक न्याय, समावेश और विकास के प्रति उसकी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।गौरतलब हो कि आलिम और फाजिल डिग्रियां इस्लामी शिक्षा से जुड़ी हैं, जो पारंपरिक मदरसों द्वारा प्रदान की जाती हैं। हाल ही में झारखंड...