हापुड़, जुलाई 20 -- कस्बा फरीदनगर में हजरत कूत्बे आलम हाफिज अलीमुल्लाह शाह मुल्लन मियां कादरी राजशाही का 9वां सालाना उर्स पूरी शानो शौकत के साथ रविवार को मनाया गया। महफिल का आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से हाफिज व कारी इसरार रजा राजशाही साहब ने किया। शायरे इस्लाम इंतखाब आलम संभली राजशाही ने अपनी शायरी से खूब समां बांधा कौसर संभली, कारी इसरार राजशाही प्रिंसपिल दारुल उलूम गरीब नवाज़ देहरा हापुड़ ने भी नात शरीफ पेश की। कारी आबिद राजशाही ने भी नात पेश की। निजामत के फ्राइज सैयद केसर खालिद साहब व हाफिज ताहिर साहब ने दिए। हाफिज मोहम्मद उमर राजशाही अलीमी हमीदी ने तकरीर पेश की और कहा कि पीरान ए पीर दस्तगीर सरकार ए गोसे आजम ने मुर्दों को जिंदा किया है। इसी तरह उनकी आल में हजरत हाफिज सैय्यद मोहम्मद इब्राहीम शाह के जानशीन मेरे दादा पीर हुज़ूर अलीमुल्लाह शा...