सहारनपुर, नवम्बर 21 -- कोतवाली मिर्जापुर के गांव अलीपुर भागूवाला में नाले के पास क्षतिग्रस्त नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नवजात की हत्या कर शव को गांव के बीच में सड़क किनारे नाले के पास फेका गया है,जिसे ग्रामीण हत्या की आशंका जाता रहे है। घटना शुक्रवार देर रात करीब 8 बजे की है। गांव के बीच सड़क के पास नाले पर एक करीब 5 माह के नवजात शिशु का शव पड़ा देख गांव में हड़कम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर मिर्जापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। उधर ग्रामीण नवजात शिशु की हत्या होनाँ रहे है। घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा चल रही ह...