बागपत, जनवरी 14 -- बागपत। प्रतिबंध के बावजूद अलीपुर बांध पर रेत लदे ओवरलोड वाहन फर्राटा भर रहे है। बुधवार को खनन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान छह ओवरलोड वाहनों को पकड़ा और उन्हें सीज कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अलीपुर बांध पर दिन-रात रेत लदे ट्रक दौड़ रहे है। जिससे बांध पर बनी सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। खनन विभाग इन पर कोई लगाम नहीं लगा रहा है और हाईवे से एक-दो ट्रक पकडकर खानापूर्ति कर लेता है। जबकि पिछले दिनों डीएम अस्मिता लाल ने बांध पर ट्रकों के चढने पर तत्काल रोके लगाने के निर्देश दिये थे। खनन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बुधवार को मवीकलां गांव के समीप हाईवे पर गाजियाबाद की ओर से आ रहे छह ओवरलोड खनन वाहनों को पकड़ा गया, जो नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। जांच में सामने आया कि ये वाहन गाजियाबाद के पट्...