गुड़गांव, नवम्बर 2 -- सोहना, संवाददाता। घामडौज-अलीपुर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही टी-20 क्रिकेट लीग का रविवार को शानदार समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में अलीपुर क्रिकेट क्लब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एम2एम घामडौज टीम को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। एम2एम घामडौज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में, अलीपुर क्रिकेट क्लब ने 18.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। अलीपुर की ओर से विवेक राघव ने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। मोगा ने 6 चौके और 1 छक्के सहित 43 रन और महेश राघव ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। नितिन डागर चमके: अलीपुर टीम के गेंदबाज नितिन डागर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए...