मेरठ, नवम्बर 2 -- सरधना। शुक्रवार देर रात बदमाशों ने अलीपुर और मछरी गांव के जंगल में धावा बोलकर वहां से करीब 10 लाख रुपये की कीमत का हाईटेंशन लाइन का तार चोरी कर लिया। मुख्य लाइन से जंफर काटकर घटना को अंजाम दिया गया। शनिवार सुबह में निरीक्षण के लिए टीम जंगल पहुंची तो तार चोरी का पता चला। जेई ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अलीपुर गांव के जंगल में किसान नितिन पुत्र हर प्रसाद के नलकूप तक हाईटेंशन लाइन बिछी हुई है। इसमें करीब 15 सौ मीटर तार खिंचा हुआ है। देर रात चोरों ने पहले एक सीरे से खंभे पर चढ़कर जंफर काटे। उसके बाद सारा तार समेटकर ले गए। इसके अलावा चोरों ने दौराला रोड स्थित मच्छरी गांव की कुंज कॉलोनी से करीब छह सौ मीटर हाईटेंशन लाइन का तार चोरी कर लिया। यहां भी चोरों ने पहले खंभे पर चढ़कर करंट प्रवाहित तार के जंफर काटे। उसके ब...