हरदोई, फरवरी 10 -- हरदोई। नामांकन पत्रों की जांच में टड़ियावां विकास खंड की पाट कुआं ग्राम पंचायत में एक प्रधान का तथा एक सदस्य का नामांकन पत्र अपूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिया गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय धीरेंद्र वीर विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद पाटकुआं में प्रधान पद के दो उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसके चलते चुनाव करवाया जाएगा। पाटकुआं में सदस्य पद के लिए भी दो लोगों ने नामांकन किया था। इसमें से एक नामांकन पत्र निरस्त होने से निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। विकासखंड की ग्राम पंचायत भराव में भी एक सदस्य पद का निर्वाचन निरस्त होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। वहीं बेहंदर विकास खंड की ग्राम पंचायत अलीपुर टंडवा में प्रधान पद के सभी नामांकन पत्र सही पाए जाने के कारण वहां प्रधान पद ...