बरेली, दिसम्बर 7 -- बरेली। इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन यूपी के तत्वाधान में चार जनवरी 2026 को स्पोर्ट्स स्टेडियम में अलीना क्लासिक ओपन मेन-वूमेन डेडलिफ्ट प्रतियोगिता होगी। आईबीएफए के राष्ट्रीय सचिव नदीम खान ने बताया कि प्रतियोगिता आठ वर्ग भार में आयोजित होगी। पुरुष वर्ग भार 0से53, 59, 66, 74, 83, 93, 105,120 एवं महिला वर्ग भार 0से43, 47, 52, 57, 63, 69, 76, 84 में प्रतियोगिता होगी। पूरे प्रदेश से लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों के खेलने का अनुमान है। मुख्य अतिथि निशार पहलवान बरेली केशरी एवं वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहेंगे। सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट एवं नगद पुरस्कार दिया जाएगा। बैठक में आईबीएफए प्रदेश संरक्षक नदीम इकबाल, राष्ट्रीय सचिव नदीम खान, मनमोहन सिंह तनेजा, अशोक चौधरी, फौजी चरन सिंह यादव, नसीम खान गुड्डू, अनुज सक्...