बिहारशरीफ, जून 6 -- जलजमाव 02 : अलीनगर समेत कई मोहल्लों में अतिक्रमण, तालाब सिकुड़कर बन गया है पइन देकुली घाट में भी अतिक्रमण के कारण नाला बहुत संकरा नहीं हो पाती है नालों की सफाई, बारिश होने पर होता है ओवरफ्लो शिवपुरी में सड़क से ऊपर है नाला, गंदा पानी फैला रहता है जहां-तहां गलियों में सड़क के नीचे बना नाला भी जाम, सफाई नहीं होने से दुकानों व घरों में भर जाता है गंदा पानी बिचली खंदक पर में 200 दुकानदारों को बरसात में हर साल है लाखों का नुकसान फोटो : देकुली नाला : बिहारशरीफ बिचली खंदक पर में नाला के गंदा पानी से बचाव के लिए दुकान के आगे की गयी ढलाई व लगी दीवार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अलीनगर झींगनगर समेत कई मोहल्लों में अतिक्रमण है। इन मोहल्लों का तालाब अतिक्रमण के कारण आज सिकुड़कर पइन बन गया है। देकुली घाट में भी अतिक्रमण के कारण नाला बहुत...