मऊ, दिसम्बर 13 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर सनबीम स्कूल के पास शनिवार की दोपहर स्टेयरिंग फेल होने जाने के कारण कोयला लदा ट्रक सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान ट्रक में सवार ट्रक चालक और खलासी कूद गए , दुर्घटना में उन्हें हल्की चोंट आई है। सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना के बाद घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...