दरभंगा, अक्टूबर 22 -- बेनीपुर। अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय में 20 अक्टूबर को बेनीपुर एवं अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के 29 उम्मीदवारों में से तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। शेष 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चुनाव सामान्य प्रेक्षक डॉ. ए मल्लिका अर्जुन एवं एसडीएम सह आरओ मनीष कुमार झा की उपस्थिति में उम्मीदवारों और चुनाव एजेंट के समक्ष एक भी नाम वापस नहीं लिया गया। बेनीपुर से कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। आरओ श्री झा ने बताया कि 215 वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट भेजने की प्रक्रिया चल रही है। बहेड़ा हाईस्कूल डिस्पैच सेंटर पर सीसी कैमरा लगा दिया गया है तथा 22 अक्टूबर को ईवीएम पहुंच जाएगा। सभी तैयार...