चंदौली, जुलाई 4 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) कुलदीप सिंह के निर्देशन में टीम का गठन कर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान अलीनगर में दो पिकप गाड़ी में 20 कुंतल मिलावटी खोवा पाए जाने पर उसे नष्ट कराया गया। खोवे को जेसीबी से गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया गया। इससे खोवा बेचने वालों में खलबली मची रही। इसमें पिकअप गाड़ी चकिया से आई थी। वहीं दूसरी गाड़ी सोनभद्र जिले से आई थी। वाहनों की जांच करने पर प्रथम दृष्टया पाउडर से बना हुआ खोवा पाया गया। इसमें चिकनाई के लिए रिफाइंड तेल का प्रयोग किया गया था। आयोडिन टिंचर की दो तीन बूंद खोए के साथ मिलाने पर खोए का रंग बैगनी हो गया था। नष्ट किए गए ...