दरभंगा, जनवरी 24 -- अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को सरस्वती पूजनोत्सव हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। क्षेत्र के चर्चित पूजा स्थलों में धमुआरा एवं अलीनगर उर्दू मध्य विद्यालय में विधि व्यवस्था, साज सज्जा और कार्यक्रम की खास चर्चाएं रही है। धमुआरा में डेढ़ सौ कन्याओं के साथ भव्य कलश शोभायात्रा के बाद विधिवत पूजन संपन्न की गई। छात्राओं द्वारा संध्या आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा पकड़ी, अंटौर, जौघट्टा, जयंतीपुर, हरसिंगपुर, रुपशपुर, गरौल, हरियठ, मिर्जापुर, अधलोआम, तुमौल, शंकरपुर, मिल्की, दसौत और नरमा आदि गांवों में कार्यक्रम हो रहा है। भाजपा के सांगठनिक जिला दरभंगा पूर्वी के जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह उर्फ 'पप्पू सिंह' ने कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, वि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.