गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीनगर में बुधवार की रात करीब रात 9:15 बजे दो पक्षों में गंदे पानी के छींटा को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और इस दौरान लाठी डंडों के साथ ईंट पत्थर भी चलने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया। विवाद के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी से दो लड़कियां अलीनगर की तरफ आ रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार आया और सड़क पर लगे गंदा पानी का छींटा लड़कियों पर पड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस बात से नाराज होकर लड़कियां लड़के को गाली देने लगी और उसकी गाड़ी की चाबी छीन ली। बताया जा रहा है कि लड़कियों ने अपने कुछ परिचितों को बुला लिया। परिचितों ने लड़के की पिटाई कर दी। मामला बढ़ने...