दरभंगा, अगस्त 18 -- अलीनगर। प्रखंड के विभिन्न मंदिरों एवं पूजा स्थलों में शनिवार की रात से ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची है। क्षेत्र की पकड़ी पंचायत के बहुचर्चित चकमनौर मिल्की टोल स्थित श्री राधेकृष्ण स्थल में इस वर्ष 76वें वार्षिक पूजा कार्यक्रम की धूम मची है। यहां के मेले में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। बच्चे तरह-तरह के झूलों का आनंद लेते हुए देखे गए। साथ में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी जमकर लुत्फ उठाते रहे। भीड़ की गतिविधियों पर खगेंद्र यादव, कुलदीप यादव, अशोक पासवान, लाल यादव सहित अन्य लोग नजर रख रहे थे। इधर, जयंतीपुर दाथ, मिल्की, सुहथ, नवानगर, नरमा, दसौत, धमुआरा और अधलोआम आदि गांवों के मंदिरों में भी पूजनोत्सव की धूम रही। भगवान के दर्शन को भक्तों का तांता केवटी। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को कृष्णाष्टमी धूमधाम और भक्तिपूर्ण माहौल...