दरभंगा, जुलाई 4 -- अलीनगर। थाना क्षेत्र के अलीनगर-श्यामपुर गांव के मध्य में स्थित धरबा गाछी के एक गड्ढे में गुरुवार की सुबह उस समय हलचल मच गई जब एक प्लास्टिक के बोरे में बंद किसी लाश के होने की चर्चा हुई। हालांकि बाद में बोरे से बकरी का शव बरामद हुआ। सुबह करीब आठ बजे किसी महिला ने बोरे में बंद लाश एवं उस पर मक्खियां लगती देख हल्ला किया। फिर क्या था, देखते ही देखते क्षेत्र में जंगल की आग के तरह ये बात फैल गई कि किसी ने सुनसान जगह पर लाश को बोरे में बंद कर फेंक दिया है। सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने भी पुलिस बल के साथ पहुंचकर लाश होने की आशंका देख जेसीबी मंगायी। बोरा बंद लाश को सीधे थाना परिसर लाकर खोला गया तो उसमें बकरी की लाश थी। फिर क्या था, लोग हंस पड़े। इस बीच तीन घंटे से अधिक समय तक धरबा गाछी से लेकर क्षेत्र मे...