नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी माहौल अब पूरी तरह गर्म हो गया है। बुधवार का दिन भाजपा के लिए बेहद अहम साबित होने जा रहा है, क्योंकि पार्टी के दो बड़े चेहरे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी हुंकार भरने जा रहे हैं। जहां अमित शाह अलीनगर के पोहद्दीबेला मैदान से जनता को संबोधित करेंगे, वहीं योगी आदित्यनाथ बक्सर, रघुनाथपुर और शाहपुर में लगातार तीन जनसभाएं करेंगे।अलीनगर में अमित शाह की बड़ी रैली अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्लस-टू स्तरीय बीडीवाय उच्च विद्यालय, पोहद्दीबेला के मैदान में आज दोपहर 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि यह ...