दरभंगा, अगस्त 14 -- अलीनगर थाना क्षेत्र के सोहट गांव में मंगलवार की देर शाम संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। मृतका की पहचान बिपिन यादव की पत्नी पार्वती देवी (24) के रूप में की गई है। मृतका की मां ने ससुराल वालों पर जहर देकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि ससुराल पक्ष के लोग उनके आरोपों को निराधार बता रहे हैं। पुलिस ने बुधवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे। आरोप-प्रत्यारोप को लेकर वे कई बार आपस में उलझ गए। मृतका की मां बहेड़ा थाना क्षेत्र की जकौली माधोपुर निवासी वीणा देवी ने जहर देकर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग जमीन खरीदने के लिए उनकी बेटी पर...