बिजनौर, दिसम्बर 9 -- पैजनिया क्षेत्र के गांव अलीजानपुरा के जंगल में पिछले तीन दिनों से गुलदार के दिखाई देने से किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार सुबह और शाम के समय खेतों के आसपास दिखाई दे रहा है, जिससे खेतों में काम करने वाले किसान भयभीत हैं। सोमवार को भी किसानों ने जंगल के किनारे उसी गुलदार को घूमते हुए देखा, जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई। किसानों का कहना है कि गुलदार की वजह से वे खेतों में अकेले जाने से डर रहे हैं। कई किसानों ने बताया कि उनके पशुओं पर भी खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने, वन विभाग की टीम तैनात करने और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन गुलदार दिखने से लोगों में दहशत और सुरक्षा क...