कौशाम्बी, मई 24 -- आकांक्षी विकास खंड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत अतरसुइया में कैलाश कुमार प्रजापति के नौ वर्षीय बेटा आनंद प्रजापति हृदय रोग से पीड़ित है। इसकी जानकारी आरबीएसके टीम को गृह भ्रमण के दौरान हुई। सीएचसी अधीक्षक ने मामले में रुचि लेते हुए सीएमओ से सम्पर्क कर आनंद के इलाज का रास्ता खोल दिया। अब उसकी बीमारी का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में होगा। आरबीएसए टीम को भ्रमण के दौरान पता चला कि अतरसुइया निवासी कैलाश प्रजापति के नौ वर्षीय बेटे को हृदय से सम्बंधित बीमारी है। टीम की रिपोर्ट पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय सिंह ने बच्चे को देखा। उन्होंने पाया कि इस बीमारी का इलाज मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में हो सकता है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए इलाज के कागजात पूर्ण कराए। नीति आयोग से सीएम फेलो राजेश कुमार ने बताया क...