हापुड़, मई 1 -- हापुड़़। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को अलीगढ़ में कुछ युवकों द्वारा दलित समाज के युवकों की पिटाई के विरोध में एसडीएम सदर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि अलीगढ़ में कुछ युवकों द्वारा दलित समाज के युवकों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। साथ ही इस घटना की चर्चा हो रही हैं। उन्होंने बताया कि दलित समाज के युवकों की पिटाई इसलिए कर दी गई थी क्योंकि उन्होंने जय भीम के नारे लगाए थे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने बताया कि इस घटनाक्रम की शिकायत जब पीड़ित युवकों ने पुलिस थाने में की तो उल्टा उन्हीं पर ही मुकदमा दर्ज कर थाने में बंद कर दिया गया...