आजमगढ़, जनवरी 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के बाज बहादुर मोहल्ला निवासी छात्रा की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सरोजनी नायडू हास्टल में सोमवार की रात फांसी लगाने से मौत हो गई। परिवार में मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। 20 वर्षीया इंशाह फातिमा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस की अंतिम वर्ष की छात्रा थी। उसके पिता सउदी अरब में रहते है। सोमवार की शाम उनके पिता से वीडियो काल पर बात कर रही थी इस दौरान उसेन हास्टल के कमरे में फांसी लगा दी। पिता की सूचना पर एएमयू के कर्मचारियो ने उसे अस्पताल पहुंचाया। तीन घंटे बाद मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...