अलीगढ़, जून 30 -- नगर पंचायतों में समाहित हुईं जिले की 15 ग्राम पंचायतें 867 के बजाय अब 852 ग्राम पंचयातें पंचायतराज में दर्ज 852 ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का शासन को भेजा ब्योरा 28.83 लाख से अधिक है 852 ग्राम पंचायतों की जनसंख्या वर्तमान जनसंख्या के आधार पर मतदाता सूची में नाम होंगे दर्ज अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता ग्राम पंचायत चुनाव की आहट होते ही तैयारियां धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी हैं। अलीगढ़ में इस बार 15 ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं होगा। नगर पंचायतों में शामिल होने वाली 15 ग्राम पंचायतों को बाहर कर दिया गया है। परिसीमन को लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। वहीं शासन से आए आदेश के बाद 15 ग्राम पंचायतों को घटाकर जनसंख्या का आकड़ा तैयार किया। जनसंख्या का आकड़ा जिला पंचायतराज विभाग ने शासन को भेज दिया है। अलीगढ़ में अभी तक 867 ग्राम पं...