अलीगढ़, फरवरी 25 -- फोटो.. -2017 में जीएसटी लागू होने के बाद खत्म हो गई थी वैट प्रणाली -फरवरी 2025 तक 40 हजार से अधिक कारोबारियों वैट का बकाया -अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस व मथुरा के कारोबारियों को नोटिस -सबसे अधिक हाथरस, एटा, मथुरा व अलीगढ़ के व्यापारियों पर है बकाया -अलीगढ़ को छोड़कर बाकी चारों जिलों में प्रशासन के माध्यम से की जा रही राजस्व वसूली अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता राज्यकर विभाग में अलीगढ़ जोन में वैट का 608.35 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है। जिसकी वसूली को लेकर 32 हजार से अधिक बकाएदारों को आरसी जारी की गई है। अलीगढ़, मथुरा, एटा, कासगंज व हाथरस में राजस्व वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अलीगढ़ को छोड़कर शेष चारों जिलों में प्रशासन के माध्यम से बकाया टैक्स की वसूली की जा रही है। हालांकि राजस्व वसूली का ग्राफ रोजाना एक से डेढ़ करोड़ रुपये ह...