अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। त्योहारी सीजन के बीच स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चल रहा है। निकाय लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रही हैं। इसी कड़ी में हिन्दुस्तान समाचार पत्र भी नगर निगम, अर्बन एनवाइरोटेक व सुखमा संस के सहयोग से महानगर के स्कूल कालेजों के आस-पास सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को नौरंगाबाद स्थित डीएवी इंटर कालेज के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर निगम व सुखमा संस ने नौरंगाबाद फ्लाई ओवर के किनारे सफाई कराई। वहीं अर्बन की आईईसी टीम ने डीएवी कालेज के शिक्षकों व विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। हिन्दुस्तान समाचार पत्र का स्वच्छता अभियान धीरे-धीरे अपने पड़ाव की ओर अग्रसर है। स्कूल कालेजों के आसपास व प्रांगण की विशेष सफाई कराई जा रही है। शनिवार को डीएवी इंटर कालेज में सुबह साढ़े सात बजे नगर निगम के सफाई इंस्...