सहारनपुर, नवम्बर 19 -- अलीगढ़ के सहायक अभियंता के दस्तावेजों पर दिल्ली में फर्जी फर्म बनाकर सहारनपुर के एक निजी बैंक में खाता तक खुलवा दिया गया। पीड़ित मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है और वर्तमान में सिंचाई एवं जलकर विभाग अलीगढ़ में सहायक अभियंता के पद पर तैनात है। पीड़ित में बताया कि उसके पैन कार्ड और आधार कार्ड इस्तेमाल कर फर्जी साइन के जरिए खातें खोलकर धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेरठ के जागृति विहार निवासी रविंद्र पाल सिंह ने सोमवार को एसएसपी को बताया कि आयकर विभाग से मिले नोटिस से पता चला कि उनके पेन और आधार कार्ड का प्रयोग कर 15 फरवरी 2018 को उत्तर दिल्ली स्थित क्रिश्चियन कॉलोनी की अहलावत सेल्स कॉरपोरेशन नामक फर्म ने उनके नाम जीएसटी जारी करवाई और देहरादून चौक स्थित बंधन बैंक में अका...