पीलीभीत, सितम्बर 7 -- अलीगढ में काम कर रहा एक युवक जब घर वापस आया तो वहां से मच्छर का डंक भी साथ लेकर आया। गांव आने पर भी उसका बुखार ने पीछा नहीं छोडा। बुखार आने की समस्या जब गांव की आशा को लगी तो सीएचसी लाकर जांच कराई गई। यहां पर उसमें मलेरिया होने की पुष्टि हुई है। जांच के बाद युवक का उपचार शुरु कर दिया गया। अब युवक के परिवार के लोगों की भी जांच कराए जाने की बात कही जा रही है। बाढ ग्रस्त गांव राहुलगर के रहने वाले जफर अलीगढ़ में मजूदरी करने करीब दो माह पहले गया था। उसके साथ गांव के ही नसीर अहमद भी गए थे। वहां पर युवक को बीते दिनों बुखार की शिकायत हो गई। वहां पर हल्की दवा लेने के बाद वह घर आ गया। चार दिन पहले घर आने के बाद भी बुखार ने पीछा नहीं छोडा। इसपर परिजनों ने गांव की ही आशा सरिता को सूचना दी। आशा युवक को पहले तो बुखार की दवा देती र...