अमरोहा, अगस्त 20 -- अलीगढ़ जिले में सड़क हादसे में मृत बोरिंग मिस्त्री का शव मंगलवार शाम घर लाया गया। परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव पांडली निवासी 45 वर्षीय विजेंद्र पुत्र रघु सैनी मशीन से नलकूप का बोरिंग करने का काम करता था। पिछले कई दिन से वह अलीगढ़ जिले में बोरिंग कर रहा था। बोरिंग करने के बाद सोमवार रात वह ट्रैक्टर से मशीन लेकर घर आ रहा था। परिजनों के मुताबिक अलीगढ़ में गवाना रोड पर पीछे से आ रही तेज गति रोडवेज बस ने उसके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय विजेंद्र की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर परिवार के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव गांव लाया गया। दे...