अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर तीन साल की एक मासूम बच्ची प्लेटफार्म नंबर पांच से देर रात चोरी हो गई। पिता मासूम बच्ची के साथ दिल्ली जाने के लिए स्टेशन आया था। नशे में होने की वजह से पिता प्लेटफार्म पर सो गया। इसी बीच उसकी नींद खुली को बच्ची वहां नहीं थी। जिसके बाद पिता ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी और आरपीएफ बच्ची की तलाश में जुटी है। होली चौक, पला फाटक सासनी गेट निवासी करण प्रकाश तीन साल की बेटी टीना के साथ अलीगढ़ जंक्शन देर रात आया था। पिता को बेटी के साथ 12.30 बजे वाली पैसेंजर ट्रेन से शहादरा जाना था। ट्रेन के लिए पिता करण प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंचे। ट्रेन के आने में समय था। नशे में पिता वहीं प्लेटफार्म पर पड़ी बेंच पर सो गया। पिता के सोने के बाद बच्ची वहीं आस पास खेलती रही। जब उसकी नींद खुली तो...