प्रयागराज, फरवरी 11 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में 144 वर्ष बाद विशेष संयोग में आस्था की डुबकी लगाने की इच्छा 28 घंटे का लंबा सफर तय करने के बाद भी अधूरी रह गई। अलीगढ़ से संतोष वार्ष्णेय के साथ 17 लोगों का ग्रुप भीषण जाम का सामाना करने के बाद प्रयागराज तक जरूर पहुंचा, लेकिन अत्यधिक भीड़ की वजह से संगम तक पहुंचने से वंचित रह गया। हिम्मत छूटने के बाद सभी लोग बिना संगम स्नान किए ही वापस लौट गए। अलीगढ़ के बुलर रोड निवासी स्क्रैप कारोबारी संतोष वार्ष्णेय ने बताया कि टेम्पो ट्रैवलर बस से उनके दोस्त सुनील कुमार, आशीष, रवि वार्ष्णेय व हरिओम का परिवार कुल 17 लोग आठ फरवरी की रात नौ बजे महाकुम्भ के लिए रवाना हुए थे। इसमें सात महिलाएं व तीन बच्चे भी शामिल रहे। कानपुर तक का सफर छह घंटे में पूरी कर अलसुबह तीन बजे तक पहुंच गए, लेकिन इसके बस भीषण जाम का स...