अलीगढ़, नवम्बर 4 -- खैर। कोतवाली क्षेत्र के सुभाष चौक पर सोमवार सुबह मांस भरे कैंटर को पुलिस ने पकड़ लिया। इसमें भेड़ बकरे के पैर, सिर, खाल,मांस के अवशेष भरे हुए थे। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कस्बा के सुभाष चौक पर सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक कैंटर में गोकशी के लिए गोवंश लादकर ले जाए जा रहे हैं। लेकिन सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर को रोक कर उसकी तलाश ली। इसमें भेड़ बकरे के पैर, सिर, खाल, मांस के अवशेष भरे हुए थे। कैंटर अलीगढ़ से दिल्ली के लिये जा रहा था। पुलिस ने कैंटर चालक कमर हसन पुत्र आसिफ निवासी सब्दुलपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर लिया है। कैंटर को थाने खड़ा कराकर सीज किया गया है। पूरे मामले की जानकारी एसडीएम को भी भेजी गई है। दारोगा रवेन्द्र सिंह की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी...