अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली बम ब्लास्ट हादसे के बाद यात्रियों ने मंगलवार को दिल्ली यात्रा से किनारा किया। बस और ट्रेनों में दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली। यहां तक मंगलवार को दिल्ली की यात्रा करने वाले व्यापारी भी साप्ताहिक अवकाश होने के बाद भी नहीं निकलने। अलीगढ़ से दिल्ली रोजगार, ऑफिस और व्यापार करने के लिए हजारों की संख्या में यात्री दिल्ली की यात्रा करत हैं। पर दिल्ली बम ब्लास्ट हादसे के बाद यात्रियों ने मंगलवार को दिल्ली से दूरी बना ली। अलीगढ़ समेत पूरे यूपी में हाई अलर्ट के बाद दिल्ली यात्रा करने वाले वाले यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट रही। प्रतिदिन बिकने वाले जनरल टिकट पर भी बसर देखने को मिला। सुबह जाने वाली मेमू एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनें अन्य दिनों की तरह भरी हुई...