रुडकी, जुलाई 27 -- अलीगढ़ से जियारत करने के लिए पिरान कलियर आए दो भाईयों की रविवार को बावनदर्रा में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। दो भाईयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने दोनों के शव को कुंड से बाहर निकाला। इसके बाद परिवार बिना किसी पुलिस कार्रवाई के दोनों के शव को लेकर अलीगढ़ के लिए रवाना हो गया। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...