अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मिलावटी पेट्रोल व डीजल सप्लाई करने के अन्तरराज्यीय गिरोह का यूपी एसटीएफ ने शनिवार को खुलासा किया। अलीगढ़ में संचालित पराग पेन्ट्स एंड केमिकल फैक्ट्री से मिलावटी तेल की सप्लाई पूरे प्रदेश में की जा रही थी। एसटीएफ ने फैक्ट्री संचालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ के अनुसार उत्तर प्रदेश पट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बीते दिनों मुख्यमंत्री को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें प्रदेश में मिलावटी पेट्रोल व डीजल बेचने की आशंका जताई गई थी। पत्र की जांच एसटीएफ फील्ड यूनिट गौतमबुद्धनगर को दी गयी। एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नवेन्दु कुमार, निरीक्षक सचिन कुमार, उपनिरीक्षक सनत कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की गई। टीम को अलीगढ़,...