कोडरमा, जनवरी 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। अलीगढ़ से कोडरमा आ रही एक महिला का 10 माह का बच्चा ट्रेन से चोरी हो गया। इस संबंध में बच्चे की मां मुन्नी अंसारी, पति मोहम्मद राजू, निवासी ग्राम घोरी, थाना कोआरची, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) ने जीआरपी थाना मिर्जापुर में मामला दर्ज कराया है। यह घटना ट्रेन संख्या 12816 नंदनकानन एक्सप्रेस में 15 जनवरी को हुई। पीड़िता के अनुसार, वह अपने बच्चे के साथ नंदनकानन एक्सप्रेस में जेनरल कोच में सवार होकर अलीगढ़ से कोडरमा की यात्रा कर रही थी। कोडरमा स्टेशन से उसे गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र के पिहरा गांव जाना था। पीड़िता के अनुसार, पिहरा में उसका मायके है। पीड़िता की ओर से दिए गए आवेदन के अनुसार, दोपहर करीब 1:15 बजे उसके सामने वाली सीट पर बैठे लगभग 30 वर्षीय युवक ने बातचीत के दौरान उसे लड्डू खाने को दिया। ...