अमरोहा, अप्रैल 24 -- अलीगढ़ साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव में दबिश देकर चार युवकों को हिरासत में लिया। बाद में स्थानीय कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। आरोपी युवकों को नोटिस देकर 26 अप्रैल को अलीगढ़ के साइबर क्राइम थाने में तलब किया गया है। जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने अलीगढ़ में तैनात एक पुलिसकर्मी के अकाउंट से 1,28,000 रुपये की रकम उड़ाई थी। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज हुआ था। घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ती हुई पुलिस बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव पहुंच गई। चार युवकों को घर से उठाकर स्थानीय कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान युवकों के परिवार के कई लोग भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद युवकों का निर्दोष बताया। अलीगढ़ साइबर थाने के उप निरीक्षक राजेश रा...