अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ समेत प्रदेश के 17 मंडलों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए साइंस पार्क बनाया जाएगा। एक एकड़ में बनने वाले पार्क की भूमि चिन्हित करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र निदेशालय से लिखा गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार की पहल पर प्रदेश के 17 मंडल मुख्यालय में 'साइंस पार्क' की स्थापना की जाएगी। यह पार्क अलीगढ़, गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, बांदा, झांसी, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ, गोण्डा, अयोध्या, कानपुर, मेरठ एवं सहारनपुर में स्थापित किए जाएंगे। लखनऊ के रीजनल साइंस सेंटर की तर्ज पर यह साइंस पार्क बनेगा। इससे छात्र-छात्राएं अपने मंडल में ही साइंस पार्क का अनुभव ले सकेंगे। लखनऊ मंडल को छोड़ कर शेष 17 मंडल मुख्यालय में इस पार्क को स्थापित किया जाएगा। इस पार...