एटा, अक्टूबर 16 -- एटा। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ में गुरुवार को द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इसमें जवाहर लाल नेहरू (पीजी) कालेज एटा के छह छात्र-छात्राओं ने श्रेष्ठता सूची में अपनी सफलता का परचम लहराया है। इनको दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पदक प्रदान कर गौरवान्वित किया हैं। एटा जेएलएन डिग्री कालेज की छात्रा हिमांशी जादौन को एमए (अंग्रेजी) में विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वर्णपदक प्रदान किया गया। स्वर्ण पदक के अतिरिक्त एमए (अंग्रेजी) की छात्रा शुभी पाण्डेय ने द्वितीय स्थान, एमए(राजनीतिशास्त्र) छात्रा कोमल अग्रवाल ने श्रेष्ठता सूची में तृतीय, बीए की नंदिनी वर्मा एवं भावना ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बीबीए की छात्रा श्रद्धा चौहा...