लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि अलीगढ़ विधानसभा-76 में एसआईआर 2003 की मतदाता सूची से नहीं कराया जा रहा है। यहां बीएलओ वर्ष 2002 की मतदाता सूची का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे कई वोटरों के नाम स्वत: कट जाएंगे। यह तो लोकतंत्र की हत्या जैसा है। सपा प्रदेश अध्यक्ष, केके श्रीवास्तव, डा. हरिश्चंद्र,राधेश्याम सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र की वर्ष 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है, तो एसआईआर प्रक्रिया को पूरी तरह से रोक लगाई जाए। ज्ञापन में कहा है कि अलीगढ़ के 76-विधान सभा क्षेत्र में 383 पोलिंग स्टेशनों की 2003 की मतदाता सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट व जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ विधान सभा ...