अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के उप निबंधक कार्यालयों में स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (एसएफटी) के मामलों में कमी पकड़े जाने के बाद आयकर विभाग अलीगढ़ में रजिस्ट्री कार्यालयों की जांच में जुट गया है। उप निबंधक प्रथम कार्यालय में हुई जांच के बाद अब जिले के सभी उप निबंधक कार्यालय अलर्ट हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम अगले एक सप्ताह में फिर से अलीगढ़ आ सकती है। स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (एसएफटी) नियमों के तहत, निबंधन कार्यालय को 30 लाख से अधिक मूल्य की हर रजिस्ट्री की जानकारी आयकर विभाग को देनी होती है। 21 नवंबर को लखनऊ व अलीगढ़ के आयकर अधिकारियों की एक टीम ने जब उप निबंधक कार्यालय प्रथम के रिकॉर्ड की जांच की, तो कुछ कमियां सामने आई। जांच में विभाग ने दावा किया कि उप निबंधक कार्यालय प्रथ...