एटा, मई 12 -- राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्व विद्यालय अलीगढ़ के सत्र 2024-25 की सम सेमिस्टर परीक्षा मंगलवार से जनपद में आयोजित होनी है, जिसके लिए विश्वविद्यालय ने जिले में 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। शांति पूर्वक परीक्षा आयोजन के लिए जिले में तीन नोडल केन्द्रों के माध्यम परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जवाहर लाल नेहरू डिग्री कालेज के प्रशासनिक अधिकारी डा. प्रवेश पांडेय ने बताया कि जिले में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्व विद्यालय अलीगढ़ की परीक्षा 13 मई से आयोजित होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र है, जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या कम रहेगी। अगले प्रश्न पत्र में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या मालूम हो सकेगी। उन्होंने बताया कि जिले मे...