अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। शहर में अमृत योजना के तहत करीब 150 कि.मी. सीवर लाइन का निर्माण हो चुका है। करीब 10 हजार घरों के जल निकासी और सीवर के पाइप सीवर लाइन में जोड़े जा चुके हैं। लेकिन शहर में बनी नई बस्तियों में बन रहे नये मकानों के रहने वालों को जल निकासी की समस्या से जूझ़ना पड़ रहा है। शहर की गली मोहल्लों में नियोजित तरीके से सीवर लाइन का निर्माण न कराये जाने के कारण ही कुछ गलियों में सैकड़ों मकान अभी भी जल निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। जैसे शहीद अब्दुल हमीद वार्ड के राठहवेली मोहल्ले से जुड़े अलीगढ़ मोहल्ले के कई मकानों के पास नाली का निर्माण नहीं हुआ है और न ही यहां सीवर लाइन पड़ी है। इसके कारण घरों का पानी एक गड्ढा बनाकर उसी में जमा किया जा रहा है। स्थानीय निवासी शाहरुख खान का कहना है कि वह पुरानी अलीगढ़ पुलिस चौक...