आगरा, दिसम्बर 4 -- कासगंज। अलीगढ़ क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में ढोलना क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक ढोलना थाना क्षेत्र के गांव फीरोजपुर निवासी 30 वर्षीय पंकज पुत्र टोडीराम करीब दो वर्ष से अलीगढ़ में परिवार के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था। गुरुवार की तड़के छह बजे रोज की तरह वह ड्यूटी से लौट रहा था। सुबह लगभग 6 बजे धनीपुर मंडी गेट के पास तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव आ गए और देर शाम को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे के बाद से मृतक की पत्नी चंचल देवी, बेटे केशव, विवेक व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमांपुर शिव मंदिर पर हुआ दुर्गा चालीसा प...