हाथरस, नवम्बर 10 -- अलीगढ़ में हुआ आल इंडिया महापद्मनंद सोसायटी का 26 वां अधिवेशन -(A) अलीगढ़ में हुआ आल इंडिया महापद्मनंद सोसायटी का 26 वां अधिवेशन हाथरस। आल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेशन सोसाइटी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में दो दिवसीय 26 वां प्रांतीय अधिवेशन महाराजा अग्रसेन सेवा सदन सूत मिल चौराहा अलीगढ़ में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष रामशील एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि राम हरि मिलन रहे। अधिवेशन में हाथरस से पहुंचे सभी पदाधिकारियों का प्रदेश अध्यक्ष अशोक नंद ने पीत पट्टिका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें जिला अध्यक्ष अजय कुमार, मीडिया प्रभारी सतीश चंद्र सविता, संरक्षक रमेश चंद्र नंद, मनोज बिलखवाल, रविंद्र सौखिया, हरेंद्र कुमार, हरिओम नंद, पप्पू सविता, योगेश कुमार, राजेश...