वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 21 -- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में आयोजित तृतीय हिन्दू गौरव दिवस में सीएम योगी आदित्यनाथ करीब डेढ़ घंटे तक रूकेंगे। तालानगरी में होने वाले कार्यक्रम डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री सहित कई मंत्री शामिल होंगे। संत रामभद्राचार्य व विजय कौशल महाराज सहित कई हस्तियां आ रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ एटा में सीमेंट प्लांट का उद्घाटन करने के बाद दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ पहुंचेंगे। हिन्दू गौरव दिवस को संबोधित करने के बाद दोपहर करीब ढाई बजे आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।हाथरस में आज बंद रहेंगे आठवीं तक के निजी स्कूल हाथरस। अलीगढ़ में आज पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जिसके चलते आज यातायात भारी रहेगा।...