अलीगढ़, अक्टूबर 19 -- दिवाली की पूर्व संध्या पर अलीगढ़ में हादसा हो गया। जेल रोड स्थित वैष्णो मैनर अपार्टमेंट के एक फ्लैट के बाथरूम में आग लग गई। जिससे वहां रखा सिलेंडर फट गया। ब्लास्ट से फ्लैट की दीवार चिटक गईं और दरवाजा व बाथरूम की टाइल्स उखड़ गईं। एसी व अन्य सामान तहस-नहस हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। दमकल की दो गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। उधर, पानी की सुविधा न होने के चलते फ्लैट निवासियों ने आक्रोश भी जताया। यह घटना वैष्णो मैनर अपार्टमेंट के डायमंड टावर के छठे फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर 604 में हुई। यह फ्लैट प्रयागराज में राजस्व विभाग में रजिस्ट्रार अजय कृष्ण यादव का है। उन्होंने बताया कि बाथरूम बंद था। उसके एक्जास्ट में अचानक आग लग गई। उसी के पीछे लकड़ी की रैकनुमा मेज रखी थी, जिसके नीचे सिलेंडर रखे हुए थे। मेज भी आग ...