अलीगढ़, मई 4 -- यूपी के अलीगढ़ में हादसा हो गया। धनीपुर हवाई पट्टी पर उड़ान भरते समय एक ट्रेनी विमान अचानक क्रैश हो गया। ये घटना प्लेन के एयरपोर्ट की दीवार में टकराने से हुई। प्लेन को ट्रेनी पायलट चला रहा था तो बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार ट्रेनी पायलट विमान से ट्रेनिंग ले रहा था। उसी दौरान ये हादसा हो गया। घटना दोपहर तीन बजे के आसपास की है। जानकारी के अनुसार धनीपुर एयरपोर्ट पर पायनियर का प्रशिक्षु विमान से ट्रेनी पायलट ट्रेनिंग ले रहा था। पायलट ने जैसे ही विमान को उड़ाया तो वह एयरपोर्ट की दीवार से सीधे जा टकराया। दीवार में टकराने के कारण ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अफसर मौके पर पहुंचे और पायलट को विमान से बाहर निकलवाया। ट्रेनी पायलट हादसे में बाल-बाल बच गया। विमान के क्रैश ...